रामनगर। छोई क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने मांस से भरे एक वाहन को रोक लिया और उसमें प्रतिबंधित मांस होने की आशंका जताई। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। ग्रामीणों ने वाहन को बैलपड़ाव पुलिस चौकी पहुंचाया और वहां हंगामा शुरू कर दिया।

ग्रामीणों का कहना था कि त्योहारों के बीच इस तरह का मांस तस्करी का प्रयास धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है। भीड़ के उग्र होते ही पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। इस बीच, वाहन चालकों से पूछताछ की मांग को लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी **सुमित पांडे** स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत किया। उन्होंने ग्रामीणों से संयम बनाए रखने की अपील की और भरोसा दिलाया कि जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर उसमें रखे मांस को सील कर दिया है।

इसी दौरान दूसरा संदिग्ध वाहन भी पकड़ा गया, जिसे कोतवाली रामनगर लाया गया। दोनों वाहनों की तलाशी के बाद पुलिस ने पशु चिकित्सक टीम को बुलाया, जिसने मांस के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मांस प्रतिबंधित श्रेणी का है या नहीं।

पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और चालकों से पूछताछ जारी है। क्षेत्राधिकारी ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल छोई क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।