देहरादून। राजधानी देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। यह वही आरोपी हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले दून अस्पताल के बाहर फायरिंग की थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, डोईवाला थाना पुलिस लालतप्पड़ क्षेत्र में नियमित चेकिंग कर रही थी। इस दौरान संदिग्ध स्कूटी सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर टीम से जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश दून अस्पताल के बाहर हुई हालिया फायरिंग घटना के मुख्य आरोपी हैं।

मौके से पुलिस ने एक स्कूटी, दो तमंचे, कई जिंदा कारतूस और खाली खोखे बरामद किए हैं। वहीं, तीसरे फरार आरोपी की तलाश में जंगल क्षेत्र में सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और फरार बदमाश को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को किसी भी स्थिति में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।