पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के थल तहसील के बल्याऊं गांव में दीपावली की रात हयात सिंह मेहरा के दो मंजिला पुश्तैनी मकान में भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बेटी की शादी के लिए तैयार किए गए सोने-चांदी के गहने, नकदी और जरूरी सामान सहित लगभग 65 लाख रुपये का नुकसान हुआ।
मकान के दूसरे मकान में पूजा के लिए गए हयात सिंह के अनुपस्थित रहने के दौरान आग लगी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर गोठ में बंद मवेशियों को बाहर निकाला और उनकी जान बचाई, लेकिन घर का सामान जलकर राख हो गया।
आग में छह बोरे धान, सात बोरे गेहूं, टीवी, पंखा, चक्की, बिस्तर, कपड़े, बर्तन, 90 हजार रुपये नकद और पांच तोला सोना व 10 तोला चांदी के गहने जलकर खाक हो गए।
परिवार की बेटी रेनू मेहरा की शादी नवंबर में होने वाली थी। माता-पिता ने सालों की मेहनत से गहने तैयार किए थे, जो अब राख हो गए। राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई। नुकसान का आंकलन कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है।