बरेली। बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। खेत पर गन्ना बोने जा रहे पिता-पुत्र की ट्रैक्टर पलटने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।

जानकारी के अनुसार, मूल रूप से गांव पट्टी निवासी और वर्तमान में शाही रोड, फतेहगंज पश्चिमी कस्बा के मोहल्ला अंसारी में रहने वाले नंदप्रकाश (55 वर्ष) अपने पुत्र सुमित (22 वर्ष) के साथ सुबह करीब साढ़े दस बजे खेत पर गन्ना बोवाई करने जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि चकरोड पर ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। ट्रैक्टर में हैरो जुड़ा हुआ था, जिससे पिता-पुत्र दोनों उसके नीचे दब गए।

रास्ता सुनसान होने के कारण लंबे समय तक कोई मदद नहीं पहुंची और दोनों ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। बाद में खेत की ओर जा रहे गांव के धर्मपाल ने पलटा ट्रैक्टर देखा और तुरंत गांव में सूचना दी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर दूसरे ट्रैक्टर की मदद से वाहन को सीधा किया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर है।