देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में शनिवार देर रात छात्रों ने तेज आवाज में गाने बजाकर जमकर हुड़दंग मचाया। रात करीब दो बजे हुए इस हंगामे में दो गुटों के बीच कहासुनी और झगड़ा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मामला शांत कराया और रविवार सुबह सभी छात्रों को कोतवाली बुलाकर कड़ी हिदायत दी।

जानकारी के अनुसार, हॉस्टल में कुछ छात्र-छात्राएं देर रात पार्टी कर रहे थे और तेज आवाज में गाने बजा रहे थे। परीक्षा निकट होने के कारण दूसरे पक्ष के छात्रों ने विरोध करते हुए गाने बंद करने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों गुटों में विवाद बढ़ गया। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को जब घटना की जानकारी मिली तो अधिकारियों ने कर्मचारियों को मौके पर भेजा।

स्थिति बिगड़ती देख शहर कोतवाली पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने पहुंचकर छात्रों को फटकार लगाई और सुबह कोतवाली में बुलाकर समझाइश दी।

मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने मामले की जांच के लिए प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नंदन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। उन्होंने बताया कि घटना में बाहरी लोगों की मौजूदगी की भी आशंका है, इसलिए सुरक्षाकर्मियों से भी जवाब मांगा गया है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि झगड़े में शामिल छात्रों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अराजक घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कॉलेज प्रबंधन को छात्रों में अनुशासन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस बीच, घटना के दौरान एक चिकित्सक का कॉलर पकड़ने की भी बात सामने आई है। इसे लेकर अस्पताल के चिकित्सकों ने विरोध जताने का निर्णय लिया है। सोमवार को सभी डॉक्टर काली पट्टी बांधकर ओपीडी में मरीजों को देखेंगे।