अल्मोड़ा। अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने अपनी 63वीं शाखा का शुभारंभ शुक्रवार को पिथौरागढ़ जिले के थल, निकट शिव मंदिर में किया। यह नई शाखा पूर्णतः सीबीएस (Core Banking System) आधारित है और आईएमपीएस, आरटीजीएस व एनईएफटी जैसी आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं से सुसज्जित है।

शाखा का उद्घाटन बैंक के अध्यक्ष महेश चंद्र जोशी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बैंक लगातार प्रगति के नए आयाम स्थापित कर रहा है और न केवल आधुनिक बैंकिंग सेवाओं के क्षेत्र में अपनी साख मजबूत की है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक सहयोग में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है।

उन्होंने बताया कि नई शाखाओं के खुलने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या कम करने में सहायता मिलेगी।

महाप्रबंधक भूपाल सिंह मेहता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में बैंक की दो और नई शाखाएं खोली जाएंगी, जिससे उत्तराखंड में कुल शाखाओं की संख्या 65 हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में बैंक के 57,411 अंशधारक और 4,13,784 खाताधारक हैं। बैंक का कुल व्यवसाय लगभग 6,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जिसमें से 2,075 करोड़ रुपये ऋण व्यवसाय है। इसमें 70 प्रतिशत से अधिक ऋण प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों को वितरित किया गया है।

महाप्रबंधक ने बताया कि बैंक अपने अंशधारकों को 10 प्रतिशत लाभांश प्रदान कर रहा है और अब तक 700 से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध करा चुका है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक ने 11.50 करोड़ रुपये अग्रिम कर के रूप में राजकोष में जमा कर राष्ट्र के विकास में योगदान दिया।

शाखा के उद्घाटन के पहले ही दिन 100 से अधिक नए खाते खोले गए और लगभग 40 लाख रुपये के निक्षेप प्राप्त हुए। इस अवसर पर अधिवक्ता प्रीतम सिंह कार्की, भूपाल सिंह सत्याल, हरीश चंद्र भट्ट, मनोहर सिंह सत्याल, गंगा सिंह मेहता, शाखा प्रमुख जतिन सिंह सहित बैंक के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।