पेपर लीक मामले में सरकार एक्शन में नजर आ रही है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही इस मामले में हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने भी बड़ी कार्रवाई की है।
पेपर लीक मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन सस्पेंड
पेपर लीक मामले में उच्च शिक्षा विभाग ने दो पुलिसकर्मी भी हटाए गएराजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, नई टिहरी की इतिहास विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बता दें कि सुमन पर साल्वर के रूप में शामिल होने और सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने के भी आरोप हैं। इसी सिलसिले में थाना रायपुर में उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।
दरोगा समेत दो पुलिसकर्मी भी हटाए गए
यूकेएसएसएससी की परीक्षा में पेपर सेंटर से बाहर भेजने के मामले में हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने परीक्षा केन्द्र आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादरपुर जट में ड्यूटी पर तैनात रहे दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी निलंबित कर दिया गया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार और कांस्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी शामिल हैं।