उत्तराखंड में पेपर लीक को लेकर मचे घमासान के बीच पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने UKSSSC पेपर लीक का मास्टरमाइंड गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने हरिद्वार से दबोचा है।
UKSSSC पेपर लीक का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के स्नातक स्तरीय पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा में पेपर लीक मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मास्टरमाइंड खालिद मलिक को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि एसएसपी अजय सिंह ने की है। बता दें कि आरोपी की बहन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
परीक्षा केंद्र को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
खालिद की गिरफ्तारी के साथ ही परीक्षा केंद्र को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि़ जिस परीक्षा केंद्र के कमरे में बैठकर खालिद परीक्षा दे रहा था वहां पर जैमर ही नहीं था। इस खुलासे के बाद अब एसआईटी परीक्षा केंद्र के सभी कर्मचारियों और जैमर टीम से पूछताछ कर रही है।