पावर कट

हल्द्वानी के निवासियों के लिए जरूरी खबर है। अगले 14 दिन शहरभर में पावर कट होगा। सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। बिजली की लाइनों की मरम्मत के साथ ही पेड़ों की लॉपिंग-चॉपिंग के चलते ये फैसला लिया गया है।

हल्द्वानी में अगले 14 दिन होगा पावर कट

यूपीसीएल ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बिजली की लाइनों की मरम्मत के साथ ही पेड़ों की लॉपिंग-चॉपिंग और दीपावली समेत अन्य त्योहारों के मद्देनजर शटडाउन का शेड्यूल जारी किया है। इसके मुताबिक अगले 12 दिन 24 सितंबर से 13 अक्तूबर तक 14 दिन तक सुबह से लेकर शाम तक पावर कट किया जाएगा।

सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नहीं होगी बिजली

विद्युत वितरण खंड शहर डिविजन के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आपूर्ति ठप रहेगी।

किस दिन कहां नहीं होगी बिजली

  1. 24 और 25 सितंबर – रानीबाग और गौलापार
  2. 29 सितंबर – कालाढूंगी रोड चौराहा
  3. 30 सितंबर – 13 बीघा बिजलीघर
  4. 3 अक्टूबर – नैनीताल रोड, सुभाषनगर, मुखानी, रानीबाग, दानीबंगर
  5. 6 अक्टूबर – स्टेशन रोड, नवाबी रोड, आवास विकास, कालीचौड़
  6. 7 अक्टूबर – गांधीनगर, हाइडिल गेट, शीशमहल
  7. 8 अक्टूबर – बरेली रोड, नई बस्ती, गायत्रीनगर
  8. 9 अक्टूबर – रामपुर रोड, उजालानगर, राजपुरा, काल टैक्स
  9. 10 अक्टूबर – आजादनगर, धान मिल
  10. 11 अक्टूबर – बाजार क्षेत्र, मंडी
  11. 13 अक्टूबर – तिकोनिया क्षेत्र