शारदीय नवरात्रि

आज शारदीय नवरात्र ( Shardiya Navratri) का पहला दिन है। देशभर में नवरात्रि धूमधाम से मनाई जाती है। नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री की पूजा के लिए समर्पित है, जो हिमालय की पुत्री हैं और मां दुर्गा का प्रथम रूप हैं। आज कलश स्थापना के साथ ही नौ दिनों तक चलने वाले इस महाव्रत की शुरुआत हो गई है।

देशभर में Shardiya Navratri की धूम

आज घटस्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्रों की शुरूआत हो गई है। देशभर में नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। मंदिरों में सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी है। शक्ति पीठों के दर्शन के लिए लगातार लोग पहुंच रहे हैं। सनातन धर्म में शारदीय नवरात्रों का बेहद ही महत्व है। ऐसा माना जाता है कि शारदीय नवरात्रि का पालन करने से मां दुर्गा की कृपा मिलती है। इसके साथ ही जीवन में शुभता आती है।

पहले दिन होती है मां शैलपुत्री की पूजा

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। पर्वतराज हिमालय की पुत्री होने के कारण उन्हें शैलपुत्री कहा जाता है। मां शैलपुत्री की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और सकारात्मक ऊर्जा आती है। इसके साथ ही ऐसी मान्यता भी है कि मां शैलुत्री की कृपा से चंद्रमा से जुड़ी सभी अशुभ बाधाएं दूर हो जाती हैं।

ऐसे करें मां शैलुत्री को खुश

मां शैलपु6ी को खुश करने के लिए मां को दूध और चावल से बनी खीर का भोग लगाएं। इसके अलावा सफेद रंग की मिठाइयां और सफेद फूल चढ़ाने से माता रानी खुश होती हैं। ऐसा माना जाता है कि मां को ये भोग न केवल पसंद है बल्कि इनका भोग लगाने से घर में शांति और समृद्धि का आशीर्वाद भी आता है।