Navaratri – शारदीय नवरात्र का पर्व हिदुंओं के लिए बेहद ही महत्व रखने वाला है। इस पर्व को देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri 2025) की शुरूआत 22 सितंबर से हो रही है। सबसे खास बात ये है कि इस बार माता रानी हाथी पर सवार होकर आ रही हैं।
22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri 2025 Date)
22 सितंबर यानी सोमवार से शारदीय नवरात्रों की शुरूआत हो रही है। आश्विन शुक्ल प्रतिपदा पर कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि की शुरूआत हो जाएगी। इस दिन घटस्थापना सुबह 6 बजकर नौ मिनट से लेकर आठ बजकर छह मिनट तक की जा सकती है। अभिजीत मुहूर्त11 बजकर 49 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। इस दौरान भी घट स्थापना की जा सकती है।
इस बार हाथी पर सवार होकर आ रही मां दुर्गा
हर बार नवरात्रों में मां अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर आती हैं। इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं। बता दें कि माता रानी के आगमन की सवारी नवरात्र के प्रारंभ वाले दिन पर निर्भर करती है। यानी नवरात्र की शुरुआत जिस दिन होती है, उस दिन के आधार पर उनकी सवारी तय होती है।
इस बार नवरात्र सोमवार से शुरू हो रहे हैं तो मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रहीं हैं। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक मां दुर्गा के हाथी पर सवार होकर आने को वर्षा, अन्न-धन और समृद्धि का शुभ संकेत माना जाता है। लेकिन माता की विदाई डोली से हो रही है तो इसका अर्थ है कि साल के बाकी महीनों में स्वास्थ्य और चुनौतियों पर ध्यान देने की जरूरत होगी। हालांकि से नकारात्मक नहीं है लेकिन ये संयम बरतने का संदेश देता है।