मौसम mausam

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून समेत चार जिलों में भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं। एहतियातन राजधानी देहरादून में आज स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

उत्तराखंड में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

प्रदेश में बीते दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। रूक-रूक कर हो रही बारिश ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है। तेज बारिश और बादल फटने की घटना ने लोगों के डराकर रख दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आज प्रदेश के चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

तेज बारिश के साथ ही बिजली चमकने के भी आसार

प्रदेश के चार जिलों में रेड अलर्ट के अलावा अन्य जिलों में भी बारिश के आसार हैं। नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और तेज बारिश होने की संभावना है। देहरादून और पर्वतीय जिलों के अलावा ऊधम सिंह नगर जिले में भी गरज और चमक के साथ तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

देहरादून जिले में स्कूल बंद

देहरादून में अतिवृष्टि से हुई तबाही के बाद एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद अज जिला प्रशासन ने देहरादून के कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।