देहरादून में सोमवारल और मंगलवार को हुई बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि चारों ओर तबाही का मंजर ही नजर आया। सोमवार और मंगलवार को दून घाटी में आसमान से बरसी आफत ने 17 लोगों की जान ले ली। जबकि 13 लोग अब भी लापता है। इसके साथ ही तीन लोग घायल हो गए।
देहरादून में भारी बारिश से मची तबाही में 17 की मौत
सोमवार और मंगलवार को आसमान से बरसी आफत के कारण अलग-अलग स्थानों पर मलबे में दबने और नदी में बहने से 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 से ज्यादा लोग लापता हैं। हालांकि इस दौरान मौठ नदी में दो पुराने शव भी बरामद किए गए हैं। लेकिन प्रशासन ने 3 की मौत, तीन घायल और 13 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है।
भारी बारिश के कारण 13 पुल क्षतिग्रस्त
देहरादून में भारी बारिश हुई तो नदियों ने रौद्र रूप धारण कर लिया। सड़कों से लेकर पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिस कारण कई रास्ते बंद हैं और लोगों से अनावश्यक यात्रा ना करने की अपील की जा रही है। सोमवार और मंगलवार की बारिश के बाद देहरादून जिले में 11 नदियां उफान पर आने से 13 पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जबकि 62 सड़कें भी बंद हो गई हैं।
सहस्त्रधारा में बादल फटने से तबाही