उत्तराखंड में बीते दिनों बारिश का दौर थोड़ा कम हुआ था। लेकिन अब एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। आज प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के आठ जिलों में आज जमकर बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।
उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में आज भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने आठ जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन आठ जिलों में गढ़वाल मंडल के 3 जिले और कुमाऊं मंडल के 5 जिले शामिल हैं। जबकि अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ ही इन जिलों में बिजली चमकने के भी आसार हैं।
इन जिलों में आज होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आज गढ़वाल मंडल के जिन 3 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में देहरादून, चमोली और पौड़ी गढ़वाल जिले शामिल हैं। जबकि कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में आज भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
दिनांक 14.09.2025 को जारी उत्तराखंड राज्य हेतु मौसम पूर्वानुमान एवं चेतावनी pic.twitter.com/y5v0VkHPfA
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) September 14, 2025