प्रदेश में मानसून की बारिश ने भले ही रफ्तार थोड़ी धीमी कर ली हो लेकिन पर्वतीय जिलों में अब भी बारिश का दौर जारी है। आज भी प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश के सभी पर्वतीय जिलाें के लिए आज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में आज बारिश का येलो अलर्ट
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज भी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से प्रदेश के सभी पर्वतीय जिलों के लिए गरज के साथ बारिश की हल्की बौछार पड़ने का अनुमान जारी किया गया है। इसके साथ ही मैदानी जिलों की बात करें तो हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
मलबा आने के कारण प्रदेश की 187 सड़कें बंद
बीते दिनों लगातार हुई बारिश के कारण कई स्थानों पर मलबा आने के कारण सड़कें बंद हैं। बारिश और भूस्खलन के कारण प्रदेश की 288 सड़कें बंद थी। बुधवार तक इनमें से 101 को ही खोला जा सका। बाकी की 187 सड़कें अब भी मलबा आने के कारण बंद है। जिसमें से टिहरी में 20, उत्तरकाशी 22, देहरादून 14, हरिद्वार एक, पिथौरागढ़ 22, चमोली 31, रुद्रप्रयाग 23, पौड़ी 18, अल्मोड़ा 23, बागेश्वर सात और नैनीताल में छह सड़क बंद है।