उत्तराखंड में बीते कई दिनों से बारिश का दौर जारी था लेकिन अब लोगों को बारिश से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आज से प्रदेश में बारिश से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
उत्तराखंड में बारिश से थोड़ी राहत के आसार
उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर अब खत्म होने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक आज 9 सितंबर को उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं बिजली चनकने और हल्की बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही आज प्रदेश के मैदानी राज्यों के लिए कोई भी पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया है। मैदानी जिलों में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ बिजली चमक सकती है।
अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल
बात करें अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड का मौसम कैसा रहेगा इसकी तो मौसम विभाग ने 10, 11 और 12 सितंबर तक का मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक 10 सितंबर को भी मौसम का पैटर्न 9 सितंबर जैसा ही रहेगा। जबकि 11 सितंबर को मौसम फिर करवट बदलेगा। इस दिन पहाड़ी जिलों के साथ ही मैदानी जिले उधम सिंह नगर में बारिश होने के आसार हैं।