भूतपूर्व सैनिकों के अच्छी खबर है। अब भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के माध्यम से अपना इलाज पतंजलि में करा सकते हैं। भूतपूर्व सैनिकों के साथ ही उनके परिजनों का भी निशुल्क उपचार अब पतंजलि में हो सकेगा।
भूतपूर्व सैनिकों का अब पतंजलि में होगा फ्री इलाज
भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के लिए भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग और पतंजलि योगग्राम के बीच ऐतिहासिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस अनुबंध के तहत भूतपूर्व सैनिक और उनके परिजनों को योग, आयुर्वेद या नेचुरोपैथी में होने वाले उपचार का खर्च नहीं देना होगा।
60 लाख भूतपूर्व सैनिक और परिवार होंगे लाभांवित
आपको बता दें कि इस से करीब 60 लाख भूतपूर्व सैनिक औरउनके परिवार लाभांवित होंगे। भारतीय सेना के विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित और उत्तराखंड सब एरिया (जेओसी) के मेजर जनरल एमपीएस गिल और स्वामी रामदेव ने एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद फाइलों का आदान-प्रदान किया। स्वामी रामदेव ने इसके लिए भारतीय सेना ने उनका आभार व्यक्त किया। मेजर जनरल एमपीएस गिल ने कहा कि पतंजलि और सेना के बीच इस अनुबंध को होने में काफी समय लगा। लेकिन इस से सभी को लाभ मिलेगा।