शंखनाद INDIA/शी शेखर/भिकियासैंण/ अल्मोड़ा

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा की जिला युवा अधिकारी प्रियंका नेगी के निर्दशन में विकासखंड भिकियासैंण के हरनोली में कैच दी रैन अभियान के तहत वर्षा जल संचय विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यकम में मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक आनंदसिंह कड़ाकोटि ने युवाओं को जल ही जीवन है इसका महत्व बताते हुए कहा कि स्वयं पहले हमें जागरूक होने की जरूरत है हमें जल का हमेशा सदुपयोग करना चहिये।राष्ट्रीय स्वयं सेवक राकेश जोशी ने वर्षा जल संचय पर विस्तार पूवर्क प्रकाश डालते हुवे जल संचय के तरीको को बताते हुए कहा की हमे पानी का एक एक बूंद का महत्व समझना पड़ेगा।साथ ही युवाओं से वर्षा जल संचय का सन्देश घर घर ले जाने की अपील की गई।साथ ही युवाओं ने संकल्प लेते हुए राष्ट्रीय जल शक्ति मिशन की शपथ भी ली।चित्रकला प्रतियोगिता में दिव्या कड़ाकोटी प्रथम, गीतांजलि द्बितीय,प्राची तृतीय, रिया चतुर्थ स्थान पर रहे ने बाजी मारी।