चमोली के थराली में बादल फटने से भारी तबाही गई है। शुक्रवार देर रात अचानक बादल फटा और अतिवृष्टि के साथ ही लोगों के घरों में मलबा आ गया। बादल फटने के बाद एक युवती और एक बुजुर्ग लापता बताए जा रहे हैं। जानकारी पर राहत और बचाव कार्यों के लिए गौचर से NDRF, ITBP, ग्वालदम से SSB पहुंची मौके पर पहुंच गई है।
थराली में फटा बादल, दो लोग लापता
अब तक मिली जानकारी के मुतकाबिक थराली बाजार, कोटदीप, तहसील थराली परिसर में काफी मलबा आया है। इसके साथ ही चेपड़ों और सागवाड़ा के अलावा कई इलाकों में भारी नुकसान की खबर है। बादल फटने से जहां एक ओर लोगों के घरों में मलबा आ गया और तो वहीं थराली बाजार में दुकानों में मलबा आने से भारी नुकसान हो गया। इसके साथ ही तहसील परिसर में कुछ गाड़ियां भी मलबे में दबने की सूचना है।
सीएम धामी ने जताया दुख
थराली में आई आपदा पर सीएम धामी ने दुख जताया है। इस बीच मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस, आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य में जुट गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जनपद के जनप्रतिनिधियों से टेलीफोन पर वार्ता कर बादल फटने से हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने आपदा पर गहरा दुःख जताते हुए सभी जनप्रतिनिधियों से राहत और बचाव कार्यों में जिला प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध किया है। इसके साथ उन्होंने स्थानीय विधायक से वार्ता कर उनसे मौके पर रहकर राहत और बचाव कार्यो का भौतिक निरीक्षण करने की अपेक्षा की है।