सीपी राधाकृष्णन

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चाएं हो रही थी। रविवार को इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए एनडीए ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। NDA  ने महाराष्ट्र के राज्यपाल cp radhakrishnan को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

cp radhakrishnan होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने रविवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषणा कर दी है। एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के नाम का ऐलान किया है। आपको बता दें कि रविवार को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए। जिसके बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा की गई।

कौन हैं सी पी राधा कृष्णन (who is cp radhakrishnan ?)

CP Radhakrishnan का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन हैं। जिनका जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ। बता दें कि सीपी राधाकृष्णन बीजेपी के पूर्व वरिष्ठ नेता हैं। वे दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं और पार्टी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष पद पर भी कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में वो महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और इस से पहले फ़रवरी 2023 में झारखंड का राज्यपाल बने थे।