nainital high court

जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर आज फैसला हो सकता है। निर्वाचन आयोग आज हाईकोर्ट में सील बंद लिफाफा प्रस्तुत करेगा। नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में हुए हंगामे के बाद निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक की उपस्थिति में 22 वोटों की गिनती की गई थी। जिसके बाद परिणाम को सील बंद लिफाफे में रख दिया  गया था।

जिपं अध्यक्ष की कुर्सी पर आज हो सकता है फैसला

नैनीताल जिपं अध्यक्ष की कुर्सी पर आज फैसला हो सकता है। हाईकोर्ट में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव व सदस्यों के अपहरण को लेकर सुनवाई के चलते नैनीताल को आज पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से हाईकोर्ट के पांच सौ मीटर के दायरे में  धारा 163 लगा दी गई है।

हाईकोर्ट के पांच सौ मीटर में धारा 163 लागू

बता दें कि आज नैनीताल हाईकोर्ट में जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल के चुनाव संबंधी याचिका पर सुनवाई होनी है। जिसमें काफी संख्या में याचिकाकर्ताओं एवं समर्थकों के आने की संभावना है। जिसको देखते हुए उच्च न्यायालय परिसर से 500 मीटर की परिधि में धारा 163 लगाने के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।