शंखनाद INDIA/
उत्तराखण्ड मे घोटालों और घपलों को लेकर कांग्रेस और भाजपा बारी-बारी से घोटालों को मुद्दा बनाकर चुनाव में जनता के बीच जाती रही है। लेकिन घोटालों मे कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पायी है  घोटाला सामने आ रहा हैं, तीन सदस्यीय जंाच कमेटी में अुनसार किच्छा में करीब 10 करोड़ रूपये का राशन घोटाला हुआ है। मामला सामने आने पर विभागीय अधिकारी सकते में हैं। सूत्रों के अनुसार राशन के खेल में कई बडे़ चेहरे भी शामिल हैं। ऐसे में अब सभी की मुश्किल बढ़ सकती है।
एक शिकायत और खुल गया पूरा खेल
थ्सतांरगज के अरविंद नगर निवासी निखिलेश धरामी में बीते वर्ष 28 अक्टूबर को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि किच्छा तहसील में वर्ष, 2014 से 2019 के बीच राशन वितरण में अनियमितता हुई है। शिकायत की जांच तीन सदस्यीय कमेटी ने की तो मामला यही पाया गया। देखना है कि इस घोटालें में कितने चेहरे बेनकाब होंगें यह अभी भविष्य के गर्भ में   है।