धराली उत्तरकाशी

मंगलवार को उत्तरकाशी के धराली में मौत का सैलाब आया और अपने साथ पूरे गांव और बाजार को बहा ले गया। अब इसरो ने इसकी सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं। जिनमें चारों ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा है।

धराली आपदा की ISRO ने जारी की सैटेलाइट तस्वीर

मंगलवार को धराली गांव में आई तबाही में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। सेना के कई जवान और गांव के कई लोग अब भी लापता है, जिनकी तलाश जारी है। ISRO ने इसकी सैटेलाइट तस्वीर शेयर की है। जिसमें हर ओर तबाही का मंजर देखा जा सकता है। धराली गांव तबाही से पहले कैसा दिखता था और तबाही के बाद कैसा दिखता है ये भी इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है।

इसरो तस्वीर धराली

धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी

धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीएरएफ रेस्क्यू अभियान में लगातार जुटी हुई है। हेली से रेस्क्यू कर लोगों को उत्तरकाशी और देहरादून लाया जा रहा है। अब तक 300 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। सीएम धामी खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।