पिथौरागढ़ से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. एक मानसिक रूप से कमजोर महिला के साथ विदेशी नागरिक ने दुष्कर्म किया है. पुलिस ने अरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल करवाया है जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है.
मानसिक रूप से कमजोर महिला के साथ दुष्कर्म
हाल ही में पिथौरागढ़ में गांधी चौक स्थित एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में एक महिला को उठा ले जाने का वीडियो सामने आया था. 24 जुलाई को वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक रेखा यादव द्वारा तत्काल जांच और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए.
दुष्कर्म का अरोपी विदेशी नागरिक गिरफ्तार
पुलिस टीम द्वारा जब इस वीडियो की जांच की गई तो महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया. जांच में पता चला कि वीडियो में दिख रही महिला मानसिक रूप से कमजोर है और पिथौरागढ़ में ही दुकानों के आस-पास घूमती रहती है
नेपाल का रहने वाला है अरोपी
पुलिस ने जब महिला से पूछा तो पता चला की एक शाम वो लाशघर रोड से गांधी चौक की ओर जा रही थी. तभी एक व्यक्ति उसे जबरन गली में ले गया और उसके साथ शारीरिक शोषण किया. महिला के बयान और बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपी तारा सिंह खड़का का नाम प्रकाश में आया.
इस पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 62/64(1)/74 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया. काफ़ी तलाश के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. No mil