भूस्खलन

उत्तराखंड के चमोली से बड़ी खबर सामने आ रही है। ज्योतिर्मठ के हेलंग में टीएचडीसी की ओर से निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां डेम साइट पर भूस्खलन होने से 8 मजदूर घायल हो गए।

THDC बैराज के पास भूस्खलन होने से 8 मजदूर घायल

ज्योतिर्मठ में निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट पर शनिवार को भूस्खलन हो गया है। भूस्खलन के दौरान परियोजना निर्माण कार्य कर रहे आठ लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर सभी को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।

दो गंभीर रूप से घायल

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि हेलंग में हुई घटना के दौरान किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। भूस्खलन के कारण आठ लोग के घायल हुए हैं। जिनमें से चार घायलों का टीएचडीसी अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है। दो घायलों का स्वामी विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में और दो गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कालेज श्रीनगर रेफर किया जा रहा है।