किसानों के लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की बीसवीं किश्त जारी हो गई है। आज पीएम मोदी ने बनारस से ने 20वीं किस्त जारी की है।
PM मोदी ने जारी की किसान निधि की 20वीं किस्त
प्रधानमंत्री मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना की बीसवीं किश्त जारी की। उन्होंने डीबीटी के माध्यम से लगभग 9.70 करोड़ किसानों के बैंक खाते में योजना की 20वीं किस्त हस्तांतरित की। देश के 9.70 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में 20,500 करोड़ रुपए भेज दिए गए हैं।
इन तीन तरीकों से कर सकते हैं चेक
अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और आप चेक करना चाहते हैं कि आपके खाते में किश्त आई या नहीं तो आप इन तरीकों से चेक कर सकते हैं। किश्त जारी करते ही सरकार की तरफ से मैसेज भेजा जाता है कि आपके बैंक खाते में किस्त भेज दी गई है जिससे आप जान सकते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिल गया है।
अगर आपको सरकार की ओर से जारी की गी किश्त का मैसेज नहीं आया है तो परेशान ना हो। आपके खाते में पैसे आने पर बैंक भी आपको मैसेज भेजकर जानकारी देता है। इसके साथ ही आप एटीएम से भी चेक कर सकते हैं। एटीएम जाकर आप मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपके बैंक खाते में किस्त के पैसे आए हैं या नहीं।
आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम-किसान सम्मान निधि की राशि जारी कर और काशीवासियों के लिए विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास कर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। https://t.co/ezUNEParvT
— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2025