महाराष्ट्र के अमरावती से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है। यहां तक की डॉक्टर भी इस मामले से हैरान है। दरअसल खराब पाचन की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंची एक 10 साल की बच्ची की सर्जरी के दौरान पेट से आधा किलो बालों का गुच्छा निकाला गया।

बाल खाती थी लड़की

लड़की को उल्टी, भूख न लगने और पिछले पांच-छह महीनों से वजन कम होने की शिकायत के साथ अस्पताल लाया गया था। अपनी मेडिकल जांच और काउंसलिंग के बाद, लड़की ने डॉ को बताया कि वह बाल खाती थी।

पेट में बन गया था बालों का गोला

डॉक्टर ने बताया कि मेडिकल जांच से पता चला कि उसके पेट में बालों का एक गोला बन गया है। जिसके बाद बच्ची की सफल सर्जरी कर बालों के गुच्छे को निकाला गया है।