पंचायत चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग का मामला सामने आया है। रूद्रप्रयाग जिले के बांसी मतदान केंद्र में ग्रामीणों ने फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने इस केंद्र पर हुए मतदान को निर्सत करने की मांग की है।
रूद्रप्रयाग में पंचायत चुनाव में हुई फर्जी वोटिंग
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग के भरदार पट्टी के बांसी मतदान केंद्र में ग्रामीणों ने फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया है। गांव वालों ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को पत्र देकर इसकी शिकायत की है।
नाबालिग छात्रों ने किया मतदान
ग्रामीणों का कहना है कि राजकीय इंटर कॉलेज सौंराखाल में पढ़ाई कर रहे नाबालिग बच्चों ने फर्जी मतदान किया है। ग्रामीणों ने मतदान कर्मियों पर भी आरोप लगाए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कुछ बच्चे आपस में वोट देने की बात कर रहे थे।
जिसके बाद कुछ बच्चों ने ये बात अपने घर बताई। इस बात के सामने आने के बाद जब ग्रामीण स्कूल पहुंचे तो देखा कि बच्चों के हाथों में स्याही लगी हुई है। बच्चों से पूछने पर उन्होंने मतदान करने की बात स्वीकारी। इस बात के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।