रास्ता पार

रूद्रप्रयाग में शुक्रवार देर रात भारी बारिश आने के कारण कई स्थानों पर भारी मलबा आने से भारी नुकसान की सूचना है। गौरीकुंड के पास मलबा आने से केदारनाथ यात्रा भी रोक दी गई है। फिलहाल रास्ते में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।

गौरीकुंड के पास मलबा आने के कारण रोकी गई केदारनाथ यात्रा

केदारनाथ यात्रा मार्ग में भारी बारिश के कारण गौरीकुंड के पास एक पहाड़ी भरभराकर टूट गई। भारी मात्रा में मलबा आने के कारण यात्रा मार्ग बंद हो गया है। जिस कारण प्रशासन ने फिलहाल केदारनाथ यात्रा को रोक दिया है। एसडीआरएफ ने किसी तरह पैदल मार्ग को आवजाही लायक बनाया गया है। जिसके बाद तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

https://www.facebook.com/share/r/177pucukob/

अब तक 1600 यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

 25 जुलाई देर रात करीब साढ़े तीन बजे गौरीकुंड के पास केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर पहाड़ी दरकने से बंद गया था। जिसके बाद यात्रा को रोकना पड़ा। जिस से यात्रा मार्ग पर कई स्थानों पर यात्री फंस गए। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ ही अन्य सुरक्षा जवान सुबह छह बजे से रेस्क्यू कार्य में जुटे हुए हैं। जिसके बाद दोपहर तीन बजे तक 1600 यात्रियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया।