बागपत के पलड़ा गांव में प्रेम-प्रसंग के चलते 18 वर्षीय सानिया की उसके परिवार वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी। सानिया अपने प्रेमी सागर के साथ हिमाचल प्रदेश भाग गई थी, जहां से दोनों को लाकर बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद युवती की हत्या कर उसका शव कब्र में दबा दिया गया। मामला तब सामने आया जब लड़के के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की।
ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते हुए मिले दोनों
15 जुलाई को सानिया घर से अचानक लापता हो गई थी। उसी रात में लड़की के चचेरे भाई अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ प्रेमी सागर के घर पहुंचे और परिवार को धमकी दी। साथ ही, जबरन सागर के पिता व बहन को साथ लेकर हिमाचल चले गए। वहां एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर रहे सागर और सानिया को खोज निकाला गया।16 जुलाई को दोनों की हिमाचल से गांव लाते समय तक जमकर पिटाई की गई। सागर को रास्ते में छोड़ दिया गया, जबकि सानिया को उसके घर ले जाकर 23 जुलाई की सुबह गला दबाकर मार दिया गया और शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया।
गांव में टीबी से हुई मौत का बनाया बहाना
जब गांव में युवती की मौत की खबर फैली तो शुरुआत में परिवार ने टीबी से मौत होने का बहाना बनाया, लेकिन सागर के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के बाद पूरे मामले की परतें खुलने लगीं। एसपी के निर्देश पर सानिया के चाचा मतलूब को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने हत्या की पुष्टि कर दी। इसके बाद शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बागपत के एसपी सूरज कुमार राय ने कहा कि प्रेमी संग भागने पर युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई। शव कब्र में दबाया गया था। चाचा से पूछताछ में मामला खुला है। अन्य परिजन फरार हैं। प्रेमी सागर से भी पूछताछ की जायेगी।