श्रावण मास के प्रसिद्ध कांवड़ मेले ने श्रद्धा, आस्था और जनसैलाब के नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं। हरिद्वार से अब तक साढ़े तीन करोड़ से अधिक कांवड़िए गंगाजल भरकर अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो चुके हैं।
पूरा नगर शिवमय
हरिद्वार में शिवभक्तों का ऐसा सैलाब उमड़ा है कि पूरा नगर शिवमय हो गया है। पिछले तीन दिनों से शहर में डाक कांवड़ियों की धूम है और बैरागी कैंप, दक्षेश्वर पार्किंग समेत सभी प्रमुख पार्किंग स्थल डाक कांवड़ियों और उनके वाहनों से पूरी तरह भर गए हैं।
प्रशासन पूरी तरह सतर्क
आज हरिद्वार में कांवड़ियों की सबसे ज्यादा भीड़ की संभावना है, जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैयार है और भीड़ नियंत्रण के लिये वैकल्पिक व्यवस्थाएं लागू कर दी गई हैं।