उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में तेज दौर की बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। जबकि बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो 24 जुलाई तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश की संभावना है।

बारिश का रेड अलर्ट जारी

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को एक पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि मौसम विज्ञान विभाग ने 20 जुलाई को नैनीताल, चंपावत व ऊधम सिंह नगर जिले में कहीं- कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना को लेकर रेड अलर्ट है। साथ ही टिहरी, देहरादून, पौड़ी और बागेश्वर जिले में आरेंज अलर्ट है। 21 जुलाई को देहरादून, टिहरी व हरिद्वार में अत्यंत भारी बारिश होने के कारण रेड अलर्ट और नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिले में आरेंज अलर्ट है।

6 जिलों में अलर्ट जारी

22 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत व ऊधम सिंह नगर में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, इसको लेकर आरेंज अलर्ट है। ऐसे में आवागमन में नियंत्रण बनाए रखते हुए सावधानी बरती जाए।