त्रिवेंद्र सिंह रावत

 प्रदेश में सीएम धामी के निर्देशों पर इन दिनों ऑपरेशन कालनेमि चल रहा है। कई फर्जी बाबा और मौलवियों को इसके तहत गिरफ्तार भी किया गया है। इसी बीच पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का इसको लेकर बयान सामने आया है। उन्होंने ऑपरेशन कालनेमि को लेकर अपनी ही सरकार को नसीहत दे दी है।

आपरेशन कालनेमि पर त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऑपरेशन कालनेमी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ऑपरेशन कालनेमी का मकसद तो ठीक है लेकिन इसमें ठीक तरीके से काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि हमारे प्रदेश में कई सारे ऐसे भगवाधारी साधु संतों के भेष में घूम रहे हैं जिनका सनातन से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे में उनकी भगवा में कोई आस्था नहीं है। हमें ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे ही लोगों के लिए अभियान चलाने की जरूरत है।

ये ध्यान रखा जाए कौन किसके लिए कर रहा है काम

ऑपरेशन कालनेमि को लेकर पूर्व सीएम ने कहा है कि ये ऑपरेशन जिस नाम पर चलाया जा रहा है वो राक्षस कालनेमी के नाम पर है जो कि भगवान राम के खिलाफ था। कालनेमि रावण के लिए काम करता था। उन्होंने कहा हमें हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कौन रावण के लिए काम कर रहा है और कौन राम के लिए काम कर रहा है। हमें किसी भी साधु को बेवजह परेशान नहीं करना चाहिए।

सजा को लेकर भी उठाए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत फर्जी बाबाओं पकड़ा जा रहा है। लेकिन उन्हें किन धाराओं के तहत पकड़ा गया? ये अब तक स्पष्ट नहीं है। इसलिए सजा को लेकर सोच समझ के काम किया जाना चाहिए।