1- पैदल कांवड़ के बाद अब डाक कांवड़ यात्रियों का सैलाब पहुंच रहा हरिद्वार, अगले पांच दिनों तक कनखल का बैरागी कैंप पूरी तरह डाक कांवड़ियों के हवाले

2- स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में राज्य के 107 में से 27 निकायों का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर सुधरा, तो वहीं गंगा घाटों के मामले में ऋषिकेश के गंगा घाट पाए गए सबसे साफ

3- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  हिंदी फ़िल्म “5 सितम्बर” का पोस्टर किया लॉन्च, इस दौरान सीएम बोले- अधिक से अधिक निर्माता उत्तराखण्ड की धरती पर करें फिल्म निर्माण, और राज्य के युवाओं को दे रोजगार और मंच का अवसर

4- राज्य सरकार की ओर से 19 जुलाई को रुद्रपुर में आयोजित किया जा रहा उत्तराखण्ड निवेश उत्सव, पहली बार निवेश की असल स्थिति को रखा जा रहा जनता के सामने

5- हल्द्वानी को अगस्त में मिलेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम, अंतिम चरण में पहुंचा निर्माण कार्य

6- कांवड़ यात्रा के दौरान एक कार की टक्कर से खंडित हुआ श्रद्धालु का जल, मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों से बातचीत कर आपसी समझ से सुलझाया विवाद

7-  यमुनोत्री पैदल मार्ग पर राम मंदिर के ऊपर भारी बारिश के चलते हुआ भूस्खलन, रास्ते में ही रोके गए कई यात्री, सुरक्षा को लेकर मौके पर पहुंची है पुलिस टीम

8- कांवड़ यात्रा के दौरान स्नान करने गंगा नदी में उतरे चार शिवभक्तों को SDRF टीम ने अपनी सतर्कता और मुस्तैदी के साथ डूबने से बचाया

9- हरिद्वार में अब तक 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने भरा गंगाजल, सीएम धामी बोले- कांवड़ यात्रा सनातन आस्था का है जीवंत उत्सव

10- लगातार बढ़ रही भक्तों की संख्या को देखते हुए सीएम धामी ने की ट्रैफिक नियंत्रण, वैकल्पिक मार्गों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस अधिकारियों की तैनाती की समीक्षा