उत्तराखंड के ऋषिकेश श्रीनगर हाईवे में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ कांवड़ यात्री दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट और कई बार नंबर छुपाकर यात्रा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बिना हेलमेट के जा रहे कांवड़ यात्री
प्रदेश में कांवड़ यात्रा चरम पर है। अब तक 80 लाख से ज्यादा कांवड़ यात्रियों में गंगा का जल भरा है। जहां एक ओर कांवड़ियों के लिए सरकार ने पूरे इतंजाम किए हैं। तो वहीं कुछ कांवड़िए नियमों की धज्जियां उडा़के हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कांवड़ियों का दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट पहने हुए तेज रफ्तार से जाने का एक वीडियो वायरल हो रही है।
प्रशासन के सामने उड़ रही नियमों की धज्जियां
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इन श्रद्धालुओं ने ना तो हेलमेट पहना है और ना ही उनके वाहनों पर कोई स्पष्ट रजिस्ट्रेशन नंबर मौजूद है। कई बाइक सवार जानबूझकर नंबर प्लेट को कपड़े से ढंकते नजर आ रहे हैं। ये सीधा-सीधा मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है।
हैरानी की बात ये है कि ये सब कुछ पुलिस प्रशासन की आंखों के सामने हो रहा है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई होती नहीं दिख रही। प्रशासन की ये लापरवाही आने वाले समय में किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है।