रिश्वत

CBI का सीमांत जिले पिथौरागढ़ में एक्शन देखने को मिला है। देहरादून से आई सीबीआई की टीम ने पिथौरागढ़ के डीडीहाट में एक डाकघर के इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

पिथौरगढ़ के डीडीहाट में CBI की बड़ी कार्रवाई

डीडीहाट में सीबीआई ने डाकघर के इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते पकड़ी है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोप है कि डाक इंस्पेक्टर ने इलाके के एक व्यक्ति से सरकारी योजना की सब्सिडी का लाभ देने की एवज में रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद व्यक्ति ने सीबीआई में इसकी शिकायत की।

15 हजार की रिश्वत लेते डाक इंस्पेक्टर गिरफ्तार

डीडीहाट पुलिस ने बताया कि पीड़ित का कहना था कि जिला उद्योग केंद्र की एक योजना के तहत छह लाख का ऋण लिया था। जिसमें उसे दो लाख 10 हजार रूपए की सब्सिडी मिलनी थी। लेकिन उन्हें सब्सिडी का लाभ देने के लिए डाकघर में इंस्पेक्टर शशांक सिंह राठौर  और एक अन्य कर्मचारी उनसे रिश्वत मांग रहा था। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत सीबीआई में की और नाचनी डाकघर के इंस्पेक्टर शशांक सिंह को 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया है।