उत्तराखंड से एक बार फिर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। हरिद्वार जिले के लक्सर में पत्नी को दहेज ना देने के कारण पति ने तीन तलाक दे दिया। इतना ही नहीं इसका विरोध करने पर पति ने पत्नी की बुरी तरह पिटाई भी की और फिर से घर से बाहर भी निकाल दिया।
दहेज ना देने पर दे दिया तीन तलाक
लक्सर में एक महिला को दहेज की मांग पूरी होने पर उसके पति और ससुरालजनों ने मारपीट की। इसके साथ ही उसके पति ने परिजनों के सामने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता के चाचा ने कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले की लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है
15 लाख रूपए और मांग रहे थे दहेज
मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर निवासी जफर जो कि एक विकलांग व्यक्ति हैं उनकी बेटी यासमीन की शादी 22 अप्रैल 2024 को गुलरेज पुत्र अहसान निवासी वार्ड-08 लक्सर से हुई थी। शादी में घरेलू सामान, जेवर, उपहार स्वरूप सात लाख रुपए कार के लिए समेत कुल 28 लाख रुपये से अधिक खर्च की गई। इसके बाद सभी वो दहेज की मांग कर रहे थे। शादी के बाद से ही ससुराल वाले यासमीन को 15 लाख रूपए और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।
बेटी का जन्म होने के बाद किया प्रताड़ित
फरवरी 2025 में यासमीन की एक बेटी हुई। बेटी के जन्म के बाद जिससे ससुरालवालों का रवैया और भी खराब हो गया। उन्होंने उसे मारना-पीटना भी शुरू कर दिया। एअक महीने बाद ही मार्च में उसे मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया गया। लेकिन परिवार वालों के हस्तक्षेप के बाद उसे दोबारा ससुराल भेज दिया गया। लेकिन इसके बाद हालात और भी बिगड़ गए।
पीडि़ता यासमीन ने बताया कि 15 जुलाई की दोपहर करीब तीन बजे उसके पति गुलरेज और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे कमरे में बंद किया। उसके साथ मारपीट की इसका विरोध करने पर तब ही उसे तीन तलाक भी दे दिया। पीड़िता के चाचा ने अब्दुल सत्तार ने कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।