एक्सीडेंट

पिथौरागढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मंगलवार शाम पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा हो गया। यहां मुवानी से बोकटा जा रही जीप सुनी पुल के पास नदी में गिर गई। हादसे में जीप में सवार आठ लोगों की मौत हो गई।

पिथौरागढ़ में नदी में गिरी जीप

मिली जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ में मुवानी से बोकटा जा रही एक जीप अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मारे जाने वालों में दो स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। जबकि हादसे में छह लोग घायल हुए हैं।

जीप में करीब 14 लोग थे सवार

बताया जा रहा है कि हादसा करीब शाम पांच बजे जिला मुख्यालय से लगभग 52 किलोमीटर दूरी पर हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक वाहन में करीब 14 लोग थे। जीप के नदी में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बता ई जा रही है।