हरिद्वार जिले के रुड़की में स्थित प्लास्टिक पॉलीमर की एक कंपनी में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आस-पास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी दमकर कर्मियों को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
रूड़की में प्लास्टिक पॉलीमर की कंपनी में लगी आग
रड़की में एक प्लास्टिक पॉलीमर की कंपनी में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक कंट्रोल रूम रुड़की को सूचना मिली कि एक कंपनी में आग लगी हुई है। सूचना मिलने पर फायर यूनिट रुड़की से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे।
टीम ने मोटर फायर इंजन से 2 हौज पाइप लाइन फैलाकर पंपिंग कर आग को बुझाना शुरू किया। लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी। जिस कारण आग को बुझाने में दिक्कत हो रही थी। जिस कारण कांवड़ मेला में तैनात फायर यूनिट रेलवे स्टेशन रुड़की को भी बुलाया गया और आग बुझाना शुरू किया गया।
देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप
आग इतनी भयानक थी कि आस-पास की अन्य कंपनियों के लिए भी खतरा बन गई थी। दमकल कर्मियों ने पास में मौजूद कंपनी से वाहनों में पानी लाकर लगातार पंपिंग कर आग पर काबू पाया। दमकलकर्मियों की सूझ-बूझ के चलते आस-पास की कंपनियों को बचा लिया गया।
आग के कारण हुआ लाखों का नुकसान
बताया जा रहा है कि आग के कारण कंपनी का सारा सामान जलकर राख हो गया। कंपनी में रखा प्लास्टिक, गत्ता और अन्य सामान जलकर खाक हो गया और लाखों का नुकसान हो गया। हालांकि अब तक आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं लग पाई है।