पथरी थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में एक बाग के अंदर  ई-रिक्शा चालक का शव संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा मिला। शव के पास ही उसका ई-रिक्शा भी खड़ा मिला है। मृतक की पहचान अंबुवाला निवासी प्रदीप (48) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

गला दबाकर मारने की आशंका

बाग के स्वामी ने जब शव को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच शुरू की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि प्रदीप की गला दबाकर हत्या की गई हो सकती है, हालांकि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

विवाद होने का जताया जा रहा शक

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जानकारी में मृतक का किसी से विवाद होने की बात सामने आई है। पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि वारदात से जुड़ी कड़ियों को जोड़ा जा सके। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। परिजन और स्थानीय लोग मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।