कांवड़ यात्रा का आगाज हो गया है। जिसके चलते देश के कोने-कोने से कांवड़िए जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। जिसके चलते भारी भीड़ देखने को मिल रही है और लोगों को ट्रैफित जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसी बीच सरकार ने फैसला लिया है कि बढ़ते ट्रैफिक के दबाव के कारण ब दिल्ली-देहरादून एक्सप्रैस-वे को खोला जाएगा।
बिहारीगढ़ से आशारोड़ी के बीच खुलेगा दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे
कांवड़ यात्रा में जुटने वाली भीड़ व ट्रैफिक के दबाव से निपटने के लिए सरकार ने बिहारीगढ़ से आशारोड़ी तक बनकर तैयार दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस हाईवे को हल्के वाहनों के लिए खोलने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव से एक्सप्रेस हाईवे को कांवड़ यात्रा की अवधि 12 जुलाई से 23 जुलाई तक हल्के वाहनों के लिए खोलने का अनुरोध किया है।
एनएचआई से किया गया हाईवे को खोलने का अनुरोध
सीएम धामी के निर्देश पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय व एनएचएआई से हाईवे खोलने का अनुरोध किया गया है। बता दें कि बिहारीगढ़ से आशारोड़ी के बीच एक्सप्रेस तैयार तो हो चुका है लेकिन हाईवे अभी नहीं खुला है। अगर इसे खोल दिया जाता है तो कांवड़ यात्रा के दौरान होने वाले ट्रैफिक से लोगों को निजात मिल सकती है।