मंलगवार दोपहर मसूरी में बड़ा सड़क हादसा हो गया। मसूरी देहरादून मार्ग पर घनानंद इंटर कॉलेज के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पैरफिट तोड़ते हुए खाई में जा गिरा।
मसूरी में पैराफिट तोड़ते हुए खाई में गिरी पिकअप
आज दोपहर करीब एक बजे मसूरी में एक पिकअप वाहन हासदे का शिकार हो गया। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने राहत-बचाव कार्य किया। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था। जिस कारण पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
हादसे में चालक हुआ घायल
पुलिस ने बताया कि घना कोहरना होने के कारण शायद ड्राइवर मोड़ पर वाहन को काबू नहीं कर पाया। इसी दौरान वाहन पैराफिट तोड़ते हुए सड़क से नीचे खाई में गिर गया। हादसे के समय जीप में केवल चालक वीरेंद्र पुत्र स्व. डालू सिंह, उम्र 46 वर्ष निवासी क्यारकुली गांव मसूरी ही सवार था। जिसे हल्की चोटें आई हैं।