उत्तरकाशी शराब बरामद

पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर में पुलिस एक्टिव मोड में नजर आ रही है। उत्तरकाशी में पंचायत चुनाव से पहले पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। उत्तरकाशी पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर से लगे इलाके से बड़ी मात्रा में देशी शराब पकड़ी है।

उत्तरकाशी में पकड़ी गई 85 पेटी अवैध शराब

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। इसी क्रम में उत्तरकाशी जिले में मोरी थाना पुलिस ने उत्तराखण्ड-हिमाचल बॉर्डर के पास एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 85 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की है।

पचंयात चुनाव से पहले पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

मिली जानकारी के मुताबिक थाना मोरी पुलिस द्वारा पांच जुलाई 2025 को आराकोट के सनेल बैरियर पर चेकिंग कर रही थी। इस दजौरान चेकिंग होने पर एक पिकअप वाहन चालक वाहन को वहीं पर छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो  पिकअप वाहन से 85 पेटी संतरा मार्का नंबर-1 ब्रांड की देशी शराब बरामद की गई।

अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। जबकि थाना मोरी में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।