हत्या

राजधानी देहरादून से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है। दून क्लब के पास एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की मामूली सी बात को लेकर हत्या कर दी। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़ंकप मच गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दोस्त ने ही की दोस्त की हथौड़े से मारकर हत्या

शुक्रवार शाम दून क्लब के पास इंदिरा नगर निवासी राजमिस्त्री शिबरन साहनी ने अपने दोस्त करनपुर के रहने वाले संतोष साहू के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर  पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामूली सी बात को लेकर हुआ था विवाद

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी और मृतक दोनों दोस्त थे। दोनों के बीच मामूली सी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मृतक संतोष साहू दून क्लब के पास सब्जी का ठेला लगाता थे। जो कि मूल रूप से झारखंड के रहने वाला था। जबकि आरोपी शिबरन बिहार निवासी है।

हत्या से कुछ देर पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें शिबरन घायल हो गया था। बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ तो संतोष मरहम पट्टी के लिए शिबरन को अपने स्कूटर से अस्पताल ले जाने लगा। लेकिन इसी बीच उसने स्कूटर से हथौड़ा निकाला और संतोष के सिर पर एक के बाद एक कई वार कर दिए। आस-पास मौजूद लोग उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।