uttarakhand panchayat chunav

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए उत्तराखंड के गावों में शोर हर ओर सुनाई दे रहा है। आज नपंचायत चुनावों के लिए आखिरी दिन है। नामांकन के अंतिम दिन यानी कि 5 जुलाई को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक ही नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे।

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन आज

पंचायत चुनाव के लिए वर्तमान में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है और आज नामांकन करने के लिए आखिरी दिन है। आपको बता दें कि दो जुलाई से शुरू हुई नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के बाद से चार जुलाई की शाम चार बजे तक 32,239 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

पंचायत चुनाव में 66,418 पदों पर होने हैं चुनाव

बता दें कि प्रदेश में हरिद्वार को छोड़कर बाकी के 12 जिलों में पंचायत चुनाव होने हैं।  पंचायत चुनाव में 66418 पदों पर चुनाव होने हैं। जिसके तहत नामांकन का आज अअंतिइन सभी पदों के सापेक्ष अभी तक 50 फीसदी से कम पदों के लिए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।