रिश्वत

उत्तराखंड में एक बारफिर से विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय मंगलौर, हरिद्वार में तैनात लिपिक को विजिलेंस ने दो हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

हरिद्वार में रिश्वत लेते लिपिक रंगे हाथ गिरफ्तार

हरिद्वार के मंगलौर में विजिलेंस ने भ्रष्ट्राचार के खिलाफ कार्रवाई की है। विजिलेंस ने लिपिक विनोद कुमार को 2,100 रूपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस को शिकायक मिली थी जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।

दाखिला-खारिज के एवज में मांग रहा था पैसे

 शिकायतकर्ता द्वारा लिखित शिकायत देकर बताया गया कि उसके भाई ने अपनी बुआ से एक प्लॉट खरीदा है। दाखिला-खारिज की प्रक्रिया के एवज में लिपिक विनोद कुमार ने घूस की मांग की। शिकायतकर्ता रिश्वत देने को तैयार नहीं था और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई चाहता था। जिसके बाद विजिलेंस ने ट्रैप कर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।