बाराचट्टी थाना क्षेत्र स्थित कंगाली बिगहा गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक धार्मिक आयोजन के दौरान झंडा स्थापित करने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद छिड़ गया। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया, जिसमें लाठी-डंडों का खुलकर इस्तेमाल हुआ। घायलों की संख्या और स्थिति इस झड़प में करीब एक दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस ने समय पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
पुलिस की त्वरित कार्रवाई स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बाराचट्टी पुलिस ने अब तक 17 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव को अस्थायी रूप से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। प्रशासन की सतर्कता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने त्वरित एक्शन लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी और अंचल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में अतिरिक्त बल भेजा है। सभी घायलों की स्थिति अब स्थिर है और जांच जारी है।