देशभर में लंबे समय से कोविड वैक्सीन और अचानक हो रही मौतों और हार्ट अटैक आने के बीच संबंध होने की बात कही जा रही है। यहां तक की सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। देशभर में फैल रहे डर और अफवाहों के बीच ICMR और AIIMS की ताज़ा स्टडी सामने आई है जिसने इस दावे की सच्चाई बताई है।
कोविड वैक्सीन व अचानक हो रही मौतों के नहीं कनेक्शन
हाल ही में ICMR और AIIMS की ताज़ा स्टडी सामने आई है। जिसमें ये साफ कर दिया गया है कि भारत में कोविड वैक्सीन और अचानक हुई मौतों के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार इन मामलों में मौत की वजह वैक्सीन नहीं बल्कि पहले से मौजूद बीमारियां, खराब जीवनशैली और आनुवांशिक कारण रहे हैं।
कोविड वैक्सीन है पूरी तरह सुरक्षित
बता दें कि ये स्टडी देश के 19 राज्यों के 47 अस्पतालों में की गई। यहां 18 से 45 साल तक के उन लोगों की जांच की गई जिनकी अचानक मौत हुई थी। नतीजों में ये भी सामने आया कि हार्ट अटैक, अनदेखा हेल्थ प्रोफाइल और फैमिली हिस्ट्री जैसी स्थितियां प्रमुख कारण बनीं। इन मौतों और कोविड वैक्सीन के बीच कोई सीधा संबंध नहीं पाया गया। ऐसे में आईसीएमआर ने कहा है कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है।