बुधवार को ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे पर जाजल फकोट के बीच में कांवड़ यात्रियों का एक ट्रक सड़क पर पलट गया। इस हादसे में एक कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
कांवड़ियों का ट्रक पलटने से एक की मौत
ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर जाजल फकोट के बीच में कांवड़ यात्रियों का ट्रक पलटने से बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में वो हादसे का शिकार हो गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि ट्रक में कुल में 15 लोग सवार थे। जिसमें से तीन की मौत हो गई।
युद्ध स्तर पर चल रहा राहत-बचाव कार्य
हादसे की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए। जिलाधिकारी टिहरी के अनुसार, ट्रक खाड़ी से करीब दो किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर पलट गया था। 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया। युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य किए जा रहे हैं।
सीएम ने हादसे पर जताया दुख
सीएम धामी ने टिहरी जनपद में खाड़ी के पास हुई सड़क दुघर्टना में मृत कांवड़ यात्रियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। इसके साथ ही सीएम धामी ने युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं।