उत्तराखंड चारधाम यात्रा के दौरान बीते कुछ समय में घटी हेलीकॉप्टर क्रैश से जुड़ी कई घटनाओं के बाद डीजीसीए का बड़ एक्शन देखने को मिला है। डीजीसीए ने उत्तराखंड में केस्ट्रेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के संचालन को जांच पूरी होने तक रोक लगा दी है।
जांच तक एविएशन कंपनी का संचालन रहेगा बंद
बीते दिनों केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बडासू हेलीपैड से उड़ान भरते समय सिरसी में क्रिस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई थी। तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर को बीच सड़क पर लैंड कराना पड़ा था। हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 लोग थे। इस हादसे में पायलट को कुछ चोटें आईं जबकि बाकि लोग सुरक्षित थे। इस घटना के बाद डीजीसीए ने एक्शन लेते हुए केस्ट्रेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के संचालन पर जांच पूरी होने तक रोक लगा दी है।
हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों के लिए निगरानी बढ़ाने का आदेश
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक उत्तराखंड में शटल सेवाओं और चार्टर संचालित करने वाले हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों के लिए निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया गया है। आपको बता दें कि एक महीने के अंदर ही उत्तराखंड में एक महीने के अंदर 4 हेलीकॉप्टर हादसे होने के बाद डीजीसीए ने ये एक्शन लिया है।
हेली ऑपरेटरों के लिए OGE शर्तों पर ऑपरेशन प्रतिबंधित
लगातार हुए हादसों के बाद हेलीकॉप्टर हादसों के लिए मैकेनिकल फेलियर, ऑपरेशनल एरर और मौसम संबंधी चुनौतियों के साथ ही दूसरे फैक्टर्स की पहचान के लिए सुरक्षा जांच शुरू की गई है। इसके साथ ही उत्तराखंड में अगले आदेशों तक सभी हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों के लिए ओजीई (Out of Ground Effect) शर्तों पर ऑपरेशन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। डीजीसीए का कहना है कि एहतियात के तौर पर जरूरत पड़ने पर चारधाम में हेलीकॉप्टर संचालन को कम किया जा सकता है।